बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। राजस्थान ओर्थोपेडिक सर्जनस असोसीएशन जयपुर के सहयोग से “जयपुर शोल्डर नी कोर्स-4 -2022 का आयोजन होटेल क्लार्क आमेर जयपुर में 19-21 अगस्त रखा गया! इस कोर्स के आयोजक डॉक्टर राजीव गुप्ता एवं डॉक्टर बी आर बगड़िया ने बताया की देश और विदेश के विख्यात जोईंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थ्रॉस्कॉपिक सर्जनस भाग ले रहे है ! ये नोर्थ इंडिया का सबसे बड़ा साइयंटिफ़िक प्रोग्राम है I जहाँ एक साथ कंधे एवं घुटने के जोड़ की लगभग 15-20 live सर्जरीयों के साथ साथ लेटेस्ट टॉपिक्स पर पैनल डिस्कशन तथा डिबेट करवाया गया ! जिससे देश विदेश से आये 250 से भी अधिक यूथ ओर्थोपेडिक डॉक्टरस को नई तकनीको के बारे में सीखने का अवसर मिलता है इन लेटेस्ट तकनीको का लोगों को इलाज में भी फ़ायदा मिलेगा। इस प्रोग्राम में भारत के कुछ प्रसिद्ध विशेसज्ञा डॉ.राजेश मल्होत्रा AIIMS दिल्ली, डॉ. हेमंत वाकनकर पुणे, डॉ. मनुज वधवा चंडीगढ़, डॉ. अमित जोशी सफडरजंग दिल्ली, डॉ. रवि गुप्ता PGI चंडीगढ़ और कई फ़ेमस ओर्थो सर्जंनस ने अपनी एक्स्पर्टीज़ से यूथ डॉक्टरो को अनुभव साझा किया !
यहाँ घुटना रिप्लेसमेंट में अलग अलग तकनीको से सर्जरीया की गयी जैसे कि पार्शल नी रिपलेसमेंट ,रोबोटिक नी रिपलेसमेंट ,लिग़ामेंट सेविंग नी रिपलेसमेंट ….घुटने की आर्थ्रॉस्कॉपिक लिग़ामेंट . मेनिस्कस, एवं कार्टिलिज रिपैरिंग लेटेस्ट सर्जिकल टेक्नॉलोजी को काम में लिया गया । कंधे की विश्व की लेटेस्ट सर्जिकल तकनीको जैसे . रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट , रोटेटर कप , बैंकार्ट … इस फ़ील्ड के सभी टॉप टॉपिक्स पर डिबटे एवं पैनल डिस्कशन किया गया
इस अवसर पर RUHS के वाइस चैन्सेलर डॉ. सुधीर भंडारी , इंडीयन ओर्थपीडिक असोसीएशन के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. आर सी मीना एवं रोज़ा प्रेसिडेंट डॉ विनय गोयल ने इस प्रोग्राम की बहुत प्रशंसा करते हुये बताया की आज के युग में नयी तकनीको की ज़रूरत है जिसमें “जयपुर शोल्डर एवं नी कोर्स “जेसे प्रोग्राम यूथ को update क़रेगा! इस कोर्स के आयोजक डॉ बगड़िया एवं राजीव गुप्ता ने बताया की ये प्रोग्राम का उद्देश्य यूथ सर्जंनो को जोड़ो की लेटेस्ट सर्जिकल तकनीको के साथ तैयार करे ताकि लोगों को अपने इलाज में सीधा फ़ायदा मिले।